फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत सब स्टेशन का कार्यालय उद्पुर ग्राम सभा में स्थित है। इसी प्रांगण में अधिशाषी अभियंता विद्युत का कार्यालय है जिसके अधीन सरायमीर, मार्टिनगंज, पवई आदि ब्लाक क्षेत्र आता है। तीन-तीन विद्युत डिविजन का कार्य अधिशाषी अभियंता कार्यालय से होता है। वहीं विद्युत उपखण्ड कार्यालय के क्षेत्र में गद्दोपुर सुदनीपुर फूलपुर टाउन आता है। विद्युत बकाया की लम्बी सूची है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को विशेष छूट देकर बकाया वसूली करने का आदेश दिया है जिसके क्रम में अभियंता उपखण्ड अधिकारी अधिशाषी अभियंता कार्यालय से निकल कर गांवो में जाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा छूट के एलान की जानकारी दे रहे हैं।
इसी क्रम में बुढ़ापुर बदल, दारीदीह, साहजेरपुर, शेखवलिया, लोनियाडीह गांव में जाकर घर घर पहले आओ ज्यादा पाओ, एक मुश्त समाधान योजना में छूट संबंधी जानकारी दी गयी। इसी क्रम में शेखवलिया गांव में अधिशाषी अभियंता संजय मौर्या सहित उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार अभियंता मनीष कुमार ग्रामीणों को एकत्र कर सरकार की विशेष छूट के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता फूलपुर संजय मौर्या ने बताया कि सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने के उद्देश्य से गावों में जाकर विद्युत टीम उपभोक्ताओं को समझा रही है। अच्छा मौका है बकायेदार पैसा बकाया जमाकर छूट का लाभ लें।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय