फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपखंड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी के बारे में जागरुक कर रही है। इसके लिए टीम पोस्टर और बैनर के माध्यम से उपभोक्ताओं तक गांव-गांव पहुंच रही है।
उपखंड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार व अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह द्वारा शेखपुर, पिपरी, इब्राहिमपुर, मुस्तफाबाद, फड़गुदिया, शनिचर बाजार, मंगल बाजार, मेजवा, बक्सपुर, बूढापुर बदल, चमावा आदि गांवों में एकमुश्त योजना की जानकारी ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को दी गयी। टीम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना से संबंधित पोस्टर लगाया गया। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। इस योजना में पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। उपभोक्ता सितंबर माह तक के बकाया का केवल 30 प्रतिशत भुगतान करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। शेष धनराशि को आसान किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिल जाएगी। एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में ज्यादा छूट मिलेगी। यह योजना 15 दिसंबर से आगामी 31 जनवरी तक रहेगी। अवर अभियंता फूलपुर मनीष कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने निकटम एसडीओ ऑफिस, कलेक्शन सेंटर, जनसेवा केंद्र, सीएचसी आदि पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विद्युत मीटर रीडर अथवा विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय