फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत सबस्टेशन सुदनीपुर क्षेत्र के नए उपभोक्ताओं को अब विद्युत मीटर लगने पर 872 रुपये को जगह 6016 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं पुराने उपभोक्ताओं के घरों में भी पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है।
शासन के निर्देश के क्रम में पुराने मीटर निकाल कर आधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। फूलपुर विद्युत उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 41500 विद्युत उपभोक्ता है व चार विद्युत सब स्टेशन हैं जिसमें सुदनीपुर, फूलपुर ग्रामीण, गद्दोपुर व बरईपुर शामिल हैं। इन चार बिद्युत उपकेंद्र अंतर्गत 41500 विद्युत उपभोक्ता हैं। शनिवार 13 सितंबर से उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर का लगना प्रारम्भ हो गया। उपभोक्ताओं के पूर्व में लगे मीटर पर कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करना होगा। पूर्व में नए विद्युत कनेक्शन धारक को सिंगल फेज मीटर के लिए 872 रुपया खर्च करना पड़ता था। नए आदेश के क्रम में नए कनेक्शन धारक को स्मार्ट मीटर का शुल्क 6016 रुपया खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में तहसील मुख्यालय स्थित ग्रामीणों को सात से आठ हजार रुपया विद्युत कनेक्शन के लिए खर्च करने पड़ेंगे। अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीणों को विद्युत बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
सरकार व्यापारियों और गरीब किसानों में कोई अंतर नहीं रख रही है। चाहे किसान हों या फिर व्यापारी सबको स्मार्ट मीटर से विद्युत बिल के भुगतान के साथ ही विद्युत कनेक्शन लेने पर अधिक धन खर्च करना होगा। एसडीएओ भूप सिंह ने बताया कि अभी उपकेंद्र से सटे गांव व कस्बा में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। पूरे क्षेत्र में चाहे कस्बा हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर जगह स्मार्ट मीटर लगेंगे। इससे बिद्युत बिल में आने वाली शिकायत से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय