पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत आजमगढ़ बिलरियागंज मुख्य मंार्ग से सनशाइन महिला डिग्री कॉलेज होते हुए पांती पासवान बस्ती तथा पांतीं खुर्द यादव बस्ती तक जाने वाली रोड का बहुत बुरा हाल था। ग्रामीणों के बार-बार कहने के बाद पीडब्ल्यूडी के जेई विनोद यादव की पहल पर रोड को संतोष कुमार सिंह ठेकेदार द्वारा बनवाने को अमल में लाया गया और रोड बनाने की कवायद शुरू भी हो गयी। रोड पूरे मानक के हिसाब से जेई विनोद यादव की पूर्ण देखरेख में बन रही है जिससे पूरे क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर व्याप्त है। अब उसी कड़ी में एक और रोड जो आजमगढ़ से बिलरियागंज मुख्य मार्ग पर रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से होकर मानपुर, हरखपुर, तोहफापुर होते हुए बिन्दवल, जयराजपुर के लिए जाती है। ठेकेदार संतोष सिंह को उसका भी ठेका मिला हुआ है। ठेकेदार संतोष सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि मानपुर वाले गांव के रोड को 15 जनवरी से शुरू करेंगे और फरवरी तक फाइनल कर देंगे। इस रोड की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में तो लोग बहुत ही झेल गए। यह पता ही नहीं चलता की गड्ढे में रोड है या रोड में गड्ढा है।
रिपोर्ट-बबलू राय