मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों सहित ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंधक ने लोक निर्माण मंत्री को पत्रक सौंपकर पुल निर्माण कराये जाने की मांग की।
लोक निर्माण मंत्री को सौपे पत्रक के माध्यम से ग्राम वासियो ने बताया कि सठियांव ब्लाक व बिलरियागंज ब्लाक को विभाजित करने वाली टौंस नदी पर सिकन्दरपुर और नुरुद्दीनपुर घाट पर पुल का निर्माण कार्य 2021 में प्रारम्भ हुआ जिसके लिए स्वीकृत धनराशी 14.97 करोड़ रुपये है। माह अप्रैल 2023 तक पुल का पूर्णरुप से निर्माण हो जाना था लेकिन अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि पुल निर्माण के लिए 95 प्रतिशत 12.85 करोड़ का भुगतान हो चुका है। ग्रामीणो ने बताया कि अभी तक मात्र दो पाये ही निर्मित हुए हैं जबकि कुल छः पायों पर पुल का निर्माण होना है। सेतु निगम को ही पुल के उत्तर तीन किलोमीटर और दक्षिण दो किमी पहुंच मार्ग का निर्माण करना है जबकि अभी तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ ही नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुल का निर्माण न करने से लोकक्षति हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण कराये जाने की मांग की।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव