निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित जनता इंटर कालेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बच्चों के मध्य एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी ने कहा कि तत्कालीन भारत में संविधान का निर्माण करना और कल्याणकारी राज्य एवं लोकतंत्र चिरस्थाई रखते हुए देश के सभी नागरिकों को अधिकार एवं कर्तव्य के साथ गरिमामय जीवन जीने का अधिकार दिलाया।
विद्यालय के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर सामाजिक भेदभाव एवं महिला एवं कमजोर वर्गों के लिए सदैव संघर्षरत रहे। उन्हीं के प्रयासों से संविधान में इन वर्गों के लिए विशेष प्रावधान किया गया। ऐसे महापुरुष को शत-शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर सभापति तिवारी, डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, राम सुधार पासवान, गणेश राम सोनकर, गिरीश चंद्र यादव, सत्येंद्र सिंह, ममता सिंह, रहमान, संत प्रकाश, रंजीत सोनकर, सत्येंद्र पांडेय, राहुल पाठक, अमिताभ त्रिपाठी, राजमणि सिंह महेंद्र सोनकर सहित दर्जनों शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र