आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में संविधान दिवस और कानून दिवस मंगलवार की देरशाम धूमधाम से मनाया गया। कुलपति प्रो.प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा विश्वविद्यालय के टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया गया। वहीं विवि प्राध्यापक डॉ.शुभम व सूर्यप्रकाश, प्राध्यापिका डॉ.प्रियंका द्वारा कुलपति को संविधान शिल्पी डा.अम्बेडकर का मोमेंटो एवं संविधान का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। संचालन सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ.प्रवेश कुमार सिंह ने किया।
कुलपति प्रो. शर्मा ने कहाकि राष्ट्र की सेवा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम संविधान है। हम भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखेंगे तथा संविधान के माध्यम से राष्ट्र की समाज की सेवा करेंगे। विश्वविद्यालय की प्रगति में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग अपेक्षित है।
सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रोफेसर जूही शुक्ला के नेतृत्व में निर्णायक मंडल ने संविधान दिवस पर भाषण में अमिता यादव, रंगोली में पूनम यादव, पेटिंग में रिया पाठक, ड्रामा में अनुराग, सोलो सांग में कामेश्वर गिरी, डिबेट व कविता में ऋषभ त्रिपाठी, निबंध में नजरूल इस्लाम अव्वल रहे। जिन्हें कुलपति द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप कुलसचिव, सहित विपिन शर्मा, चंदन, प्रांशु, हिमांशु, रमेश, केशव, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार