आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सूबे के मुखिया के फोटो को छेडछाड़ कर उसे वायरल किए जाने की शिकायत को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे तो उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं मिला। जिसको लेकर वे खिन्न नजर आए। मौके पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि एलआईयू को मामले की जानकारी एक दिन पूर्व ही दी गई थी लेकिन मुख्यमंत्री का मामला होने के बावजूद किसी आलाधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई। ऐसे लचर जिला र्प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायत हम ने त्वरित रूप से अपने ट्वीटर एकांउट से सीधे मुख्यमंत्री से लगायत जिम्मेदारों को ट्वीट किया है।
उन्होंने आगे बताया कि काफी दिनों से एक ऐसी फोटो वायरल की जा रही है जिसमे हमारे परमपूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक जाति विशेष की पार्टी के अध्यक्ष के साथ उन्हें गलत तरीके से दर्शाया गया है। उक्त फोटो को देखकर हिन्दू जनभावनाओं को भड़काने की साजिश की गई है। जब तक फोटो वायरल करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर प्रशासन इस शिकायत पर गंभीर नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाकर हम लोग ही न्याय करने का काम करेंगे। इस मौके पर अरूण सिंह साधू, दीपक सिंह, सूर्यप्रकाश मिश्र, अनिकेत कुमार, राजेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार