संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में रविवार को बकरीद त्योहार को देखते हुए थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे।
क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी लोग एक-दूसरे से मिलजुल कर बकरीद का त्यौहार मनाएं, सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि पुलिस आपके दरवाजे तक पहुंचे। किसी भी हाल में प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी के लिए न सोचें। और भी लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करने की सोच भी किसी ने रखा तो प्रशासन उसको छोड़ेगा नहीं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस हो तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें। सूचना के 5 मिनट के अंदर पुलिस आपके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर समस्या का समाधान निकाल लेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा नहीं चलने दी जाएगी। कुर्बानी के समय जानवरों का अवशेष किसी गड्ढे में डालकर ढक दिया जाए। किसी सार्वजनिक स्थान पर न फेंका जाए। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि त्योहार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम उर्फ पप्पू पेजर, महमूदुल हसन, मोहम्मद बेलाल अहमद, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव