फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों द्वारा बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड व शनिचर बाजार के मुख्य मार्ग पर एक लाख के ऊपर के बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गयी। जिससे बकाया दारों के बीच हड़कम्प मच गया। इस दौरान पैतीस बड़े बकायादारों के कनेक्शन काट दिया गया। कुछ बकायादारों से सवा लाख राजस्व बकाया की वसूली की गयी। कुछ विद्युत उपभोक्ताओं की भार बृद्धि की गयी। इस दौरान क्षेत्र में चोरी से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी। इस अवसर पर रमाकान्त, पंकज, राजकुमार, सल्लू, इम्तेयाज, सिकन्दर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय