बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पालिका के टाऊन उपकेंद्र से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अवर अभियंता आशुतोष यादव और सत्यम कुमार के नेतृत्व में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में अत्यधिक विद्युत खपत वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की गई एवं पूर्व के बकाए पर कटे कनेक्शनो की भी जांच की गई। इस दौरान 6 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी एवं 5 लोगों के विरुद्ध विद्युत बकाए पर कटी लाईनो को पुनः जोड़ कर चलाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 25 बकायेदारों की लाइन का विच्छेदन कराया गया। 12 उपभोक्ताओ का लोड बढ़ाया गया और 8 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। इस अभियान में बिद्युत विभाग द्वारा लगभग 1.50 लाख की राजस्व वसूली की गई। इस दौरान अवर अभियंता आशुतोष यादव और सत्यम कुमार के साथ टीजी शशिकांत यादव और उपकेंद्र के सभी लाइनमैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र