प्रतिभाओं को उनकी माटी से जोड़ना सराहनीय : सतीश चन्द्र द्विवेदी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के कुशमहरा गांव में होली मिलन समारोह व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 75 युवाओं को पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि अमृत महोत्सव की कड़ी में आजमगढ़ के कुशमहरा गांव में जनपद से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के 75 प्रतिभाशाली नौजवानों का शानदार अभिनंदन समारोह संभवतः उत्तर प्रदेश के किसी गांव में अमृत महोत्सव का यह पहला कार्यक्रम है। यह समारोह जनपद के प्रतिभाशाली नौजवानों को सम्मानित करने, युवा पीढ़ी को नई ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित करने तथा सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से विराट हिंदू समुदाय को भावनात्मक रूप से जोड़ने में भी बहुत मदद मिलती है तथा ऐसा कार्यक्रम नगरों और महानगरों से दूर-सुदूर ग्रामीणांचल में आयोजित करना और भी सराहनीय कदम है।
मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र द्विवेदी व कार्यक्रम संयोजक डा भगवान सिंह ने अमृत महोत्सव पर पहुंचे 75 प्रतिभावान युवकों को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। जिसमे आईएएस, पीसीएस और अन्य नव चयनित प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम प्रधानों व एक दर्जन राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के 55 नवनियुक्त प्रोफेसर को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र) अरूण कुमार सिंह ने कहा कि अपने ही गांव और अपने क्षेत्र में सम्मानित होना अभिभूत करने वाला क्षण है। कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक जौनपुर राकेश प्रताप सिंह एवं फुपुक्टा के महामंत्री प्रो. प्रदीप कुमार सिंह ने भी आयोजन की सराहना करते हुए युवा पीढ़ी को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षक नेता डा प्रवेश सिंह ने कहा कि हां, वहीं लोग बड़े हुए है, अपने पैरों पर जो खड़े हुए है, शुक्रिया तेरा खाक-ए-आजमगढ़, हम यहीं खेल कर बड़े हुए है पढ़कर उपस्थितजनों व युवा पीढ़ी को अपने माटी से जुड़े रहने की अपील किया। समारोह के अंत में आजमगढ़ के सारे प्रतिभाशाली युवाओं की ओर से आयोजनकर्ता डॉ भगवान सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंशबहादुर, डा युवराज सिंह, डा दिनेश सिंह, डा अवनीश, डा पुरंजय, डा इंद्रजीत, डा वेदकुमार, डा अभिषेक, डा धीरेन्द्र, चण्डिका नंदन सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *