निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम अतुल गुप्ता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सीधा सुल्तानपुर गांव में पिछले महीने कुछ बच्चों की आकारण मृत्यु हो गई थी जिसकी जांच करने के लिए कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंचा था। उक्त गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी गांव में घरों के आसपास बह रहा है जिसके कारण बच्चों में कुपोषण आदि बीमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि गांव में ज्यादातर लोगों के घर छप्पर के हैं, खेती नहीं है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता आशुतोष दिवेदी ऊर्फ अंशू, राम गनेश प्रजापति, रविशंकर पाण्डेय, पूर्णमासी प्रजापति, नदीम ख़ान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र