विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में उपमहाप्रबंधक पावर कार्पाेरेशन मंडल आज़मगढ़, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण को विद्युत कटौती समाप्त करने के संदर्भ में दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा कि विद्युत मंत्री द्वारा विद्युत समस्या हल करने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा है। 24 घंटे में 48 बार लाइट कट रही है। कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। बिजली के तार जगह-जगह जर्जर हैं खास तौर से शहर में अंडरग्राउंड लाइन की जितने भी बॉक्स हैं जमीन पर सारे खुले हुए हैं। वह किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं। मनमाने ढंग से हो रही विद्युत कटौती से आमजन पूरी तरह त्रस्त है। जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में हफ्तों का समय लग जा रहा है। किसानों के धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से किसान धान की रोपाई और सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर है। विद्युत कटौती से किसान कामगार विद्यार्थी व्यापारी सहित आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही है विद्युत कटौती को तत्काल समाप्त कर चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध करायी जाय। जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर बदला जाय। इस अवसर पर मिर्ज़ा शान आलम बेग, शाहिद खान, रियाज़ुल हसन, गोविंद शर्मा, बालचन राम, मुशीर अहमद, समीर अहमद, मोहम्मद अफजल, मो.अफ़सार, मोहम्मद राशिद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *