आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में आरक्षण का कांग्रेसियों ने विरोध जताया। मांगों का एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
महानगर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग शहर के बैनर तले राम अवध प्रजापति शहर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने हेतु आरक्षण की व्यवस्था प्रदान किया गया है। लेकिन उत्तर-प्रदेश सरकार के अपर्याप्त तैयारी व विधि सम्मत सर्वेक्षण न कराये जाने के कारण हाईकोर्ट ने वर्तमान आरक्षण व्यवस्था पर रोक लगा दी है। अतः हम कांग्रेस के लोग ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ गैर संवैधानिक व उसके अधिकारों के हनन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हैं। हमारी मांग है कि विधि व्यवस्था बनाये रखने और अन्य पिछड़ा वर्ग का नगर निकाय चुनाव में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने हेतु तत्काल सरकार आयोग का गठन कर सर्वेक्षण कराकर अतिशीघ्र चुनाव सम्पन्न करायें। इस अवसर पर मुन्नू यादव, बिलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, हसन मोहम्मद, मोहम्मद नजम, शमीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार