कांग्रेसियों ने किया गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू से लेकर कमर्शियल गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाल हाथ में सिलेंडर के साथ नारेबाजी करते हुए कैलेक्ट्रेट पहुंच जमकर प्रदर्शन किया।
जिला उपाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई बढ़ रही है। आज जिस तरह से होली के त्योहार के पहले बीजेपी सरकार द्वारा आम आदमी के साथ छलावा करते हुए घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए व कमर्शियल गैस के दामों में 350 रुपए की वृद्धि की गई है इससे लोगो पर आर्थिक बोझ पड़ने के साथ ही महंगाई बढ़ेगी। दूसरी तरफ उजवाला योजना के लाभार्थी भी कनेक्शन रिफिल नही करा पा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में 350 का मिलने वाला सिलेंडर आज भाजपा की सरकार में 1200 रुपए का मिल रहा है जिससे आम आदमी को गैस भराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। भाजपा के नेताओ के कान पर जूं नहीं रेंग रही।
कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर ने कहा कि गैस के दामों में बेतहसा वृद्धि से महिलाओं को घर का खर्च चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, जिला महिला कार्यकारी अध्यक्ष शीला भारती, जिला महासचिव रविकांत त्रिपाठी, जावेद मंदे, मुन्नू मौर्या, मो अमीर, जिला शहर अध्यक्ष नजम शमीम, पूर्व प्रत्याशी मिर्जा शेन आलम बेग, पीसीसी मुन्नू यादव, मूलचंद चौहान, रामगणेश प्रजापति, सीमा भारती, नदीम खां, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *