आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नजम शमीम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिविल लाइंस स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठ अयोध्या में कांग्रेस के ध्वज वाहक अनोखे लाल तिवारी के साथ किये गये अभद्रता के विरोध में सत्याग्रह करते हुए अराजक तत्वों एवं संप्रदायिक ताकतों के सद्बुद्धि के लिये रामधुन गाया।
शहर अध्यक्ष नजम शमीम ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ अयोध्या प्रभु श्रीराम का दर्शन करने गये अनोखे लाल तिवारी के साथ जय श्रीराम का नारा लगाकर जिस तरह से संघ भाजपा से जुड़े अराजक तत्वों द्वारा अभद्रता की गयी और कांग्रेस के झंडे का अपमान किया गया उसे कोई सभ्य समाज कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने अनोखेलाल तिवारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर मुन्नू यादव, शाहिद ख़ान, मिर्ज़ा बरकत उल्लाह बेग, पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, दिनेश यादव, अरविंद पांडेय, मकसूद अहमद, रेयाज़ुल हसन, प्रमोद यादव, अमरबहादुर यादव, मिर्ज़ा अहमर बेग, मोहम्मद असलम, हरिओम उपाध्याय, तुषार सिंह, बृजेश पांडे, प्रदीप यादव, बंसराज यादव, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार