निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी, निज़ामाबाद विधानसभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक के सभी 21 पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य तथा संचालन प्रभारी महासचिव रामकुमार यादव ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाना था।
बैठक में अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, वोटर लिस्ट विश्लेषण और बूथ मैपिंग के तकनीकी और रणनीतिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि संगठित बूथ ही चुनावी जीत की कुंजी है। अगर हम हर घर, हर नाम तक पहुंचें और मतदाता सूची को पूरी ईमानदारी से समझें, तो कोई ताक़त हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बूथ पर जनता की समस्याओं के संघर्ष के लिए तैयार होना होगा। जनता का भरोसा तभी जीता जा सकता है जब हम उनके दुःख-दर्द में साथ खड़े हों। प्रत्येक बूथ पर सक्रिय टोलियां गठित की जाएंगी जो न केवल मतदाता सूची के अद्यतन पर काम करेंगी, बल्कि स्थानीय जनसमस्याओं पर संघर्ष भी करेंगी।
बैठक में रविकांत मौर्य, नीतू गौतम, संदीप यादव, रामशंकर, नीता देवी, रिंकू मौर्या, सुनील यादव, सुषमा, गीता प्रजापति, सुमन, अनिल, अनीता यादव, अनिल कुमार मौर्य, दीपक यादव, योगेन्द्र, सुनील यादव, ओम प्रकाश, विशाल, हरिश्चन्द्र मौर्य, शाहिद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र