आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं आजमगढ़ कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष जगदंबिका चतुर्वेदी सिविल कोर्ट एवं कलेक्ट्रेट पहुंच कर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री को संयुक्त रूप से उनके आंदोलन को कांग्रेस पार्टी के समर्थन का पत्र सौंपा और कहा अधिवक्ताओं के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने समर्थन पत्र प्राप्त करते हुये कहा कांग्रेस के लोग अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन दे रहे है उन्हे धन्यवाद देता हूँ। 70 वर्षों तक कांग्रेस के शासन में अधिवक्ताओं के साथ ऐसी बर्बरता कभी नहीं हुयी। न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता न्याय के लिये आज सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। उसके बावजूद जगह जगह पुलिस ने उनके ऊपर बर्बर लाठी चार्ज किया और पीड़ित अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज किये गये। अभी तक पीड़ित सभी अधिवक्ताओं की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की जा रही है। चिंता का विषय है बीजेपी सरकार में आमजन को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता स्वयं न्याय पाने के लिये पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलनरत हैं कांग्रेस पार्टी आश्वस्त करती है कि अधिवक्ताओं के आंदोलन में पूरे दम खम से उनके साथ खड़ी रहेगी। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय, अंसार अहमद, रफीक अहमद खां, शमीम अहमद, विष्णुदत्त चतुर्वेदी, अशोक सिंह अंजली पाण्डेय, प्रेम नारायण पाण्डेय, हरेन्द्र सिंह विवेक राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार