आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के प्रतिनिधि मंडल ने आज़मगढ़ के नवनियुक्त क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डा.वीरेंद्र कुमार से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दिया औऱ अपनी कार्यकारिणी से उनका परिचय कराया। डा.वीरेंद्र कुमार ने नीमा के सभी सदस्यों को बधाई दिया और कहा कि जनपद में सभी आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सक को नीमा से जोड़ा जाना चाहिए। डा.वीरेंद्र कुमार से जानकारी साझा करते हुए अध्यक्ष डा.डीडी सिंह ने कहा कि जनपद में आयुर्वेद और यूनानी के लगभग 1700 चिकित्सक हैं और मात्र 25 प्रतिशत ही नीमा से जुड़े हैं, जो काफी कम संख्या है। अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जुड़ना चाहिए। इस संबंध में यदि कोई समस्या हो तो वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहेंगे। नीमा प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डा.अज़ीम अहमद, उपाध्यक्ष डा.मनीष राय, संयुक्त सचिव डा.फहीम रज़ा खान, डा.मनीष चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार