रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी शैलेष यादव ने एमएससी में पशुपालन दुग्ध अभियान में जौनपुर यूनिवर्सिटी टाप करने पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। छात्र की सफलता से परिवार समेत शुभचिंतकों में प्रसन्नता है।
रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी शैलेष यादव की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हाईस्कूल व इण्टर रानीकीसराय से करने के बाद स्नातक चण्डेश्वर डिग्री कालेज से किया। स्नातकोत्तर तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर से एमएससी कर रहे थे। एनिमल हासबैंड्री एंड डेयरी (पशुपालन दुग्ध अभियान) में पूरे यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैलेष ने सफलता का श्रेय गुरु और भाई .माता को दिया है। क्षेत्र के अमरजीत यादव, रमेश यादव, विजय यादव, शैलेंद्र, शिवकुमार आदि ने मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा