लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर निवासी पारितोष कुमार राय को प्रधानाचार्य बनाए जाने की सूचना पर उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। पारितोष कुमार राय विगत कई वर्षों से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालय मूसेपुर आजमगढ़ में भौतिकी विज्ञान के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। बुधवार को चयन समिति द्वारा प्रदेश के 59 प्रवक्ताओं को प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया जिसमें पारितोष कुमार राय भी शामिल हैं। बधाई देने वालों में समर बहादुर सिंह, नगेन्द्र सिंह अध्यक्ष दी बार एसोसिएशन, शरद यादव चेयरमैन प्रतिनिधि, विजय प्रकाश पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष, ओमप्रकाश सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, विनोद कुमार राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, अनिलराज गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र नाथ गुप्ता, अविनाश प्रजापति आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद