निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के फत्तनपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार गौरव पुत्र श्रीराम ने पहली बार में नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में चयन हुआ है। अभिषेक कुमार गौरव की सफलता पर उसके घर पर बधाई दने वालों का तांता लगा है।
गौरव के पिता श्रीराम ने कहा कि बेटे ने नीट की परीक्षा के लिए लगातार मेहनत कर रहा था और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त किया है जिससे घर गांव क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। अभिषेक कुमार गौरव कानपुर से इंटर के बाद किसी संस्थान से कोचिंग कर रहा था और पहली बार में सफलता प्राप्त किया है। बेटे की सफलता पर श्रीराम ने पूरे गांव में मिठाई बांटी। उन्होंने बताया की इस परीक्षा की तैयारी हमने 1993 में प्रयागराज में रहकर किया था लेकिन सफलता नही मिली थी। लेकिन बेटे ने सफलता हासिल कर मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र