सीपीएस में पंजाब से गुजरात और बंगाल से असम तक का संगम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रविवार को आगाज हुआ, तो उसमें पंजाब से गुजरात और बंगाल से असम तक की संस्कृति का संगम भी दिखा। भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तो संस्थापक ने सभी के प्रति आभार जताया।
पहले दिन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा के देवेन्द्र सिंह व अखिलेश मिश्रा रहे। शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण से संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। अनेकता में एकता पर विशेष बल एवं सभी धर्माे का सम्मान करते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ की प्रस्तुति की गयी। पंजाबी, गुजराती, बंगाली एवं आसामी नृत्य की प्रस्तुति ने संदेश दिया कि विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के साथ राष्ट्रीय एकता की भावना से भी ओतप्रोत है।
फूलांे का तारो का, इतनी सी हंसी इतनी सी खुशी, वक्त की कसौटी, आई एम ए डिस्को डान्सर, कोई बोले राम गजल, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल, खम्बा धनी, नागा नागम नृत्य, कौव्वाली एवं फैशन शौ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंहजी, एवं विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह एवं अखिलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में विद्यालय की प्रशंसा की एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं, छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम एवं अभिभावकों का सहयोग, विद्यालय के मैनेजमेंट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों एवं उन कार्यक्रमों में चुने गये विषयों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खांन ने बताया कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का एक मात्र ध्येय उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा एवं अभिभावकों के सहयोग से सभी छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास करना है। संस्थापक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रबंधक नवाज अहमद खान, प्रधानाचार्या रेखा सिंह मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-रामचन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *