लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के बैरीडीह निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डा. मिर्ज़ा आदिल बेग एवं पत्रकार मिर्जा तारिक बेग की माता का मंगलवार देर शाम बीमारी के बाद आजमगढ़ में निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं और काफी धार्मिक प्रवृत्ति की थीं। बुधवार को दोपहर 2 बजे ज़ोहर की नमाज़ के बाद मुफ़्ती अब्दुल हादी ने उनके जनाज़े की नमाज़ अदा कराई। तत्पश्चात हज़ारों लोगों की मौजूदगी में बैरीडीह स्थित उनके पैतृक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके परिवार में उनके छः बेटे मिर्ज़ा राशिद बेग, पत्रकार मिर्ज़ा तारिक बेग, डॉ. मिर्ज़ा आदिल बेग, मिर्ज़ा सलीम बेग, मिर्ज़ा फ़हीम बेग, डॉ. मिर्ज़ा शफ़ी बेग और छः बेटियां शामिल हैं।
इसी क्रम में जनसंदेश टाइम्स कार्यालय आजमगढ़ पर एक शोक सभा की गयी। पत्रकार मिर्जा तारिक बेग की माता के निधन पर लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर अमित कुमार राय, प्रमोद यादव, सुबाष लाल, महेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, दीपू खरवार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद