अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पत्रकारिता जगत के पितामह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व तहसील अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार 65 वर्षीय हाजी मोहम्मद रज्जाक अंसारी का हृदय गति रुकने के कारण सोमवार की सुबह मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत सहित क्षेत्रीय लोगों एवं व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
इस दुःखद खबर को सुनकर क्षेत्रीय पत्रकार प्रवीण मध्येसिया, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, आशीष निषाद, राजू, अमित यादव, विवेक कुमार जायसवाल, सहित तमाम लोग उनके आवास पर पहुंचकर अश्रुपूर्ण नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। रज्ज़ाक अंसारी के चार पुत्र हैं जो मौके पर ही मौजूद रहे। दिवंगत पत्रकार हाजी मोहम्मद रज्जाक अंसारी का शव देर रात मगरिब की नमाज के बाद अतरौलिया के हैदरपुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ए खाक किया गया। स्व.अन्सारी लगभग 25 वर्षों से लगातार पत्रकारिता जगत व समाजिक सेवा से जुड़े रहे तथा विभिन्न हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। कुछ दिन पूर्व ही हज यात्रा कर सकुशल अपने परिवार में लौटे थे। निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र के तमाम लोग उनके नगर पंचायत स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद