फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में अधिवक्ता रहे 90 वर्षीय राम पलट यादव पुत्र शिव नायक निवासी पल्थी थाना दीदारगंज का शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। निधन की सूचना जैसे ही तहसील पहुंची अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। तहसील संघ भवन पर एक शोक सभा संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। अधिवक्ताओं ने गतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की तथा न्यायिक कार्य से विरत रहे। स्व.राम पलट यादव की तीन सन्तान हैं, एक पौत्र वीके यादव समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता सतिराम यादव, प्रदीप सिंह, लालचंद गोड,़ चंद्रिका, टीएन पाण्डे, इमरान अहमद, अंगद यादव, मुमताज मंसूरी, शमीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय