बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोयलसा ब्लाक के दरियापुर की मूल निवासी मुस्कान भारती के घर तक पक्की सड़क बनाने का आदेश प्रदेश की योगी सरकार ने दिया था पर विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते सरकार का आदेश हवा हवाई सिद्ध हो रहा है।
पिछले वर्ष मेधावी मुस्कान भारती ने हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश की टाप टेन सूची में पांचवें स्थान पर रहकर न केवल अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया था अपितु जनपद का परचम प्रदेश स्तर पर लहराया था। उस समय प्रदेश की योगी सरकार ने आश्वासन दिया था कि प्रदेश की टाप टेन सूची में जितने भी मेधावी छात्र छात्राओं के नाम हैं उनके घर तक पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस आदेश के बाद से न केवल मुस्कान भारती के परिजन बल्कि इस गांव के लोग इस आशा में थे कि सड़क बन जाने से आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। पर साल भर बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण को कौन कहे कोई भी सड़क विभाग का अधिकारी गांव में निरीक्षण करने तक नहीं पहुंचा। सड़क निर्माण की आश लिए मुस्कान भारती के परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की उपेक्षा के चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ। मुस्कान भारती के पिता विनोद कुमार ने कहा कि हमें बड़ी आशा थी कि योगी सरकार ने सड़क बनाने का जो आदेश जारी किया है तो सड़क जरूरत बनेगी पर इस क्षेत्र में अभी तक कुछ भी नहीं होने से हम लोग काफी निराश हैं। ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा ने कहा कि सड़क बनाने के लिए योगी सरकार का फरमान तो जारी अवश्य था पर अभी तक इस क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हुआ है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह