फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार के निजामाबाद रोड पर स्थित यूनिक्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कंप्यूटर सेंटर का भव्य उद्घाटन हुआ।
फरिहा बाजार स्थित निजामाबाद रोड पर कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को यूनिक्स इंस्टीट्यूट का उद्घाटन वीरेन्द्र नाथ मिश्र प्रतिनिधि इफको सहकारी समिति लिमिटेड व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इंस्टीट्यूट के प्रबंधक राहुल पाठक ने बताया कि क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा से लेकर यूनिवर्सिटी कोर्सेज तक की शिक्षा इस इंस्टीट्यूट में छात्रों को दी जाएगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्र, पंकज पांडेय, शाह आलम फराही, अबुजर आजमी, अभिषेक उपाध्याय, श्याम जी उपाध्याय, विजय विश्वकर्मा, कपिलदेव उपाध्याय, वीरेन्द्र चौहान, अरुण कुमार उपाध्याय, हेमन्त कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रबंधक राहुल पाठक ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव