फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर में इस बार गंदे पानी में खड़े होकर अर्घ्यदान की विवशता दिख रही है। कुंवर नदी के तीन घाटों पर अर्घ्य दिया जाता है। पिपरहवा घाट पर तो पानी को स्वच्छ रखने का कोई प्रयास न तो नगर पंचायत द्वारा किया गया और ना ही सामाजिक संस्था की ओर से कुछ हुआ। नदी किनारे पशुओं का विचरण पूजा में और भी बाधक बनेगा। ग्रामीणों ने नदी में बह रहे नालांे के पानी को छठ पर्व तक रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठाई है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय