कम्पोजिट विद्यालय धरवारा में मिली कमियां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सोमवार को औचक निरीक्षण करने जहानागंज पहुंचे जहां कम्पोजिट स्कूल धरवारा में कमियों और शिक्षकों की लापरवाही देख काफ़ी नाराज़ हुए। यहां 449 नामांकन के सापेक्ष कुल 215 बच्चे उपस्थित पाये गये। कुल कार्यरत 18 कर्मियों में से 5 स्टॉफ बिना किसी स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाये गये जिसमे इंदिरा सिंह सहायक अध्यापिका, रूचि सिंह सहायक अध्यापिका, कुसुमलता सिंह शिक्षा मित्र, उषा यादव अनुदेशक शामिल हैं। वहीं अनूप सिंह अनुदेशक विगत 19 जून से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं जिस पर प्रधानाध्यापिका द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना इनकी संलिप्तता को दर्शाता है।
बच्चों को गुणवात्तपूर्ण शिक्षा देने के लिये बीएसए राजीव पाठक 28 अगस्त को जहानागंज ब्लॉक में सभी प्रधानाध्यापकों की मीटिंग लिये और शिक्षा को बेहतर करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे किन्तु सभी निर्देश तो दूर सामान्य सुधार जैसे बच्चों को होमवर्क देना, कॉपी चेक करना जैसा सुधार न होता देख काफ़ी रुष्ट हुए। टाइम मोशन का पालन नहीं किया जा रहा है नामांकन बढ़ाना तो दूर विगत सत्र की तुलना में 75 बच्चे का नामांकन कम हुआ है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। इन स्थितियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगे है। उत्तर संतोषजनक न पाये जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *