आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडल में शिक्षा हाल जानने के लिए प्रदेश की राजधानी से आई समग्र शिक्षा अभियान की टीम तीन दिनों तक डेरा डाली रही, इस दौरान टीम ने बलिया, मऊ के बाद शुक्रवार को आजमगढ़ के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहीं छात्र संख्या के सापेक्ष अध्यापकों के कम होने पर नाराजगी जाहिर की तो कहीं शिक्षा की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाए। परियोजना की टीम अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बासुपार बनकट पर हुए विकास को देखकर खुशी भी जाहिर की।
डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश जिवेन्द्र सिंह ऐरी के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम पिछले तीन दिनों से आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों में शिक्षा का हाल जानने हेतु सघन निरीक्षण किए।
बलिया, मऊ के बाद शुक्रवार को सठियांव शिक्षा क्षेत्र में पहुंची टीम ने जीजीआईसी जमुडी पर पहुंची जहां 800 की छात्र संख्या पर महज 5 अध्यापकों की तैनाती पर नाराजगी जाहिर की। गणित विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापक के न होने पर भी टीम ने जिम्मेदारों से सवाल पूछे।
जमुड़ी के निरीक्षण के उपरांत टीम कंपोजिट विद्यालय फ़खरुद्दीनपुर पहुंची जहां उपस्थिति पंजिका के अंतिम पेज पर अध्यापकों के हस्ताक्षर होने पर कड़ी फटकार लगाई तथा कहा कि नये शिक्षा सत्र के प्रारंभ के साथ रजिस्टर क्यों नहीं बदले गए? टीम ने प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता के हाल को भी जाना तथा कायाकल्प के तहत हुए कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बने अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बासुपार बनकट पहुंची टीम ने विद्यालय की अवस्थाना सुविधाओं को देखा और खुशी जाहिर की। ग्राम प्रधान अब्दुल वहाब द्वारा विद्यालय में प्रोजेक्टर, कक्षा कक्ष में एसी, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क, बेंच अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय बनवाए जाने पर खुशी जाहिर की तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय मिश्रा को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। विद्यालय पर डिप्टी डायरेक्टर ने दो अतिरिक्त अध्यापकों को भी जोड़े जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान समर अब्बास जैदी कोऑर्डिनेटर बालिका शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अजय कुमार तिवारी, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अजमतगढ़ कुलदीप नारायण सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल