समय से पूर्ण करें गुणवत्तापूर्ण कार्य-अपर निदेशक

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत के 33.67 लाख रुपए से नव निर्मित हो रहे एमआरएफ भवन का मिशन निदेशक ने निरीक्षण किया और समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत जीयनपुर का एमआरएफ कूड़ा भवन शाहपुर नेवादा के प्रस्तावित 3 बीघा जमीन में हो रहा है जहां पर 33.67 लाख रुपए से एम आर एफ भवन का निर्माण किया जा रहा है भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है शनिवार की शाम अपर मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश गुरु प्रसाद पांडेय ने निरीक्षण किया इस दौरान जीयनपुर नगर पंचायत के कूड़ा घर को देखा वही तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अमित यादव सहित नगर पंचायत के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। निर्मित हो रहे एमआरएफ भवन में कूड़ा को एकत्रित कर अलग कर प्लास्टिक से प्लास्टिक की गोली कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जाएगा जिससे नगर पंचायत की आय में वृद्धि होगी निरीक्षण को लेकर नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा इस दौरान एकलाख बाबू, कैलाश यादव हरकेश गुड्डू राजू रामजन्म बहादुर इंदल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *