आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्य एवं 50 लाख या उससे अधिक की निर्माणाधीन सड़कों तथा ईपीसी मोड पर निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की 4, निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग की 3, निर्माण खंड-2 लोक निर्माण विभाग की 3, निर्माण खंड-5 लोक निर्माण विभाग की 3, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद वाराणसी निर्माण खंड वाराणसी-3 की 4, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद वाराणसी निर्माण खंड वाराणसी-2 की एक, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आजमगढ़ की एक, पैकफेड आजमगढ़ की 5, जल निगम आजमगढ़ की 18, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि. इकाई आजमगढ़ की 4, उ.प्र. स.क. निगम आजमगढ़ की 4, सेतु निगम आजमगढ़ की 2, यूपीपीसीएल आजमगढ़ की 16, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड आजमगढ़ की 3, सी एंड डीएस, उत्तर प्रदेश जल निगम आजमगढ़ की 12 एवं पीसीसीडी आजमगढ़ की एक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण कर फरवरी के अंत तक संबंधित विभागों को हैंड ओवर किया जाय। उन्होंने कहा कि जो कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके हैं, उनके निर्माण में तेजी लाएं एवं निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम एवं अन्य संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार