आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की सभी तहसीलों पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनका निस्तारण किया।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को स्थानीय तहसील प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर कुल 226 मामले प्रस्तुत किए गए। इसमें से 23 का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष को संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को हस्तांतरित कर इसके शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया। इन 226 प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संबंधित 136, पुलिस से संबंधित 18, विकास से संबंधित 15, शिक्षा से संबंधित 5, पीडब्ल्यूडी से संबंधित 2, विद्युत से संबंधित 12, सिंचाई से संबंधित 8 तथा अन्य 30 मामले प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एसपी अनुराग आर्य, सीडीओ एसपी गुप्ता, एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, डीएफओ गंगाधर मिश्रा, तहसीलदार नवीन वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज शाही, सीएमओ इंद्र नारायण त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी एके श्रीवास्तव, जेई विद्युत नवीन वर्मा, एसडीओ देवगांव गुलाब, प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानंद चौबे, एस एच ओ मेहनाजपुर अनिल कुमार सिंह, गंभीरपुर थाना इंचार्ज स्वतंत्र कुमार सिंह, तरवां, बरदह के थाना इंचार्ज तथा जिला की ऑफिसों के बड़े अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व लालगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने वृक्षारोपण किया।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 मामले आये, जिसमें से 2 मामलों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार नूपुर सिंह, नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, बीडीओ बाबूराम पाल, वीडीओ बिमला चौधरी, खण्ड शिक्षाधिकारी पूजा पाठक, पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव, संतलाल, हितेंद्र सिंह, अवर अभियंता विद्युत मनीष कुमार, शकील अहमद, बासुदेव, राकेश पाण्डेय, नन्द किशोर यादव, जितेंद्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद