लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली प्रांगण में उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार पंकज शाही की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वादकारियों द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित 15 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसे संबंधित कर्मचारियों को हस्तांतरित करते हुए शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया।
एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता पूर्वक कार्य किया जाए ताकि इसका समय से निस्तारण हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर देवगांव कोतवाल गजानंद चौबे, क्राइम इंस्पेक्टर रूद्र भानु पांडे, लालगंज चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे, राजस्व निरीक्षक हरेंद्र यादव, लेखपाल अश्वनी सिंह, कृष्ण कांत सिंह, गौरव सिंह, अरविंद कुमार यादव, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष दुबे, अजय शर्मा, प्रभाकर, रीना, स्नेह लता, चंद्रशेखर यादव आदि उपस्थित रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर महेंद्र शुक्ला व थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर लोगो की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 12 मामले राजस्व के आए जिसमे 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी मामलों को राजस्व लेखपाल को दिया गया। इस अवसर पर एसओ प्रमेन्द्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल समेत राजस्व लेखपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/आशीष निषाद