अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मंगलवार को मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, में गोली चम्मच रेस, फुटबाल, कबड्डी और कुर्सी दौड़ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ट्रेनर विजयमणि द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चों की टीम बनाकर सभी खेल कराया गया।
संस्था के संचालक योगेन्द्र ने उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं के बारें में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने नाच गाने का भी कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि सुनीता ने गोली चम्मच रेस विजेता प्रथम शान्ती, द्वितीय विजेता राजाराम को थाली, कुर्सी रेस में प्रथम विजेता आशीष, द्वितीय विजेता राजगुरु को थाली, फुटबॉल विजेता टीम में शहजाद, हिमांशु, अमिरुल्लाह, शैलेश, विशाल को गिलास तथा कबड्डी में प्रथम विजेता टीम में प्रतिमा, अमित, पवन, विशाल, बिपिन आनन्द, और आंचल को गिलास दिया। इस मौके पर प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, सुमित लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद