‘परीक्षा पर चर्चा’ विषय पर हुई प्रतियोगिता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल के प्रांगण में पूर्वांचल विकास आंदोलन के प्रमुख प्रवीण सिंह के सौजन्य से ‘परीक्षा पर चर्चा‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित योजना ‘परीक्षा पर चर्चा‘ के अन्तर्गत छात्रों के अन्दर व्याप्त परीक्षा के भय को दूर करना हैं जिससे छात्र स्वतंत्र रूप से परीक्षा दे सकें और किसी भी प्रकार के मानसिक विकार का शिकार होने से बचे।
प्रतियोगिता में जनपद़ के विभिन्न विद्यालयों के 600 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वाचल विकास आंदोलन प्रवीण सिंह, चंडिका नंदन सिंह, अभिभावक संघ से गोविन्द दूबे, जिला उपाध्यक्ष वृजेश यादव, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सीओ सदर शक्ति अवस्थी, कलेक्ट्री बार महामंत्री दयाराम यादव, सेन्ट जेवियर्स प्रबंध समिति से प्रशांत चन्द्रा आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं विद्यालय प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता द्वारा छात्रों को तनाव मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता में बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘इग्जाम वॉरियर्स‘ में दिये हुए तीन विषयों में से किसी एक विषय पर चित्र बनाना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले किन्ही तीन छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही 10 सर्वश्रेष्ठ और 25 श्रेष्ठ चित्र बनाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *