आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक शौचालय केयरटेकर कर्मियों ने मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर मानदेय की मांग की।
जिला प्रशासन को सौपे पत्रक के माध्यम से महिलाओं ने बताया कि हम सभी सामुदायिक शौचालय संघ युनियन (केयरटेकर) ब्लाक सठियांव की हैं हम सभी मुख्यमंत्री व प्रशासन से निवेदन करते है कि ब्लाक के लगभग सभी गाँवों में कार्यरत शौचालय सफाई कर्मियों का मानदेय बड़ी मुश्किल से कभी-कभी मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान कमीशन ले रहे हैं तथा समूह की अन्य सभी सदस्य भी अपना अलग से कमीशन मांगती हैं जिसको लेकर आये दिन शौचालय सफाई कर्मी से झगड़ा झंझट होता रहता है जिससे शौचालय की साफ सफाई सुचारू रूप से नहीं हो पाती है। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि हमें समूह से मुक्त करके हमारा मानदेय हमारे स्वतः खाते में डाला जाये तथा ग्राम प्रधान से भी हमें मुक्त किया जाय।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार