मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो गोरखपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित है अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इसके निर्माण के समय लोगों में आस जगी थी कि अब किसी को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन स्थिति यह है कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमार नजर आ रहा है। इसके परिसर में गंदा पानी जमा हुआ है। आने-जाने का रास्ता कीचड़ युक्त है। इतना ही नहीं इस अस्पताल में जांच के लिए बहुत पहले से लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति थी लेकिन लैब टेक्नीशियन राम बच्चन का स्थानांतरण वाराणसी हो जाने के बाद लगभग 2 साल से लैब टेक्नीशियन का पद खाली पड़ा है जिसके चलते जो भी मरीज आते हैं उनकी जांच करना संभव नहीं हो पा रहा है।
चिकित्सक द्वारा जांच के लिए पर्ची तो लिखी जाती है लेकिन अस्पताल परिसर में जांच संभव नहीं है। जांच के लिए प्रयोगशाला बनी हुई है प्रयोगशाला में सारे उपकरण मौजूद हैं। लेकिन जांच करने के लिए लैब टेक्नीशियन की कमी है जिसके चलते मरीजों को दूर बाहर निकाल कर प्राइवेट सेक्टर में जांच करानी पड़ती है। जहां पैसा भी मनमाना लिया जाता है और जांच भी राम भरोसे होती है। ऐसी स्थिति में सरकारी हॉस्पिटल मात्र दिखावा साबित हो रहा है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सोमेश रंजन मिश्रा ने बताया कि अस्पताल परिसर की गंदगी के लिए पानी निकासी के लिए ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी से बात हुई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। लैब टेक्नीशियन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को लिखित पत्र भेजा गया है, जल्द ही लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति हो जाएगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी