स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ हुआ संवाद

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं कामन हेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के नजरिए से गुणवत्तापूर्ण मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं महिलाओं की पहुंच पर अमर शहीद राजा जयलाल सिंह सौ शैय्यायुक्त संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य अधीक्षक डा.एसके ध्रुव रहे।
ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के राजदेव चतुर्वेदी ने संवाद मंे अध्ययन की रिपोर्ट के निष्कर्षों को साझा किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में यदि कोई समस्या किसी को हो तो हमें लिखित रूप में दें, उसका समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर नारी संघ की महिलाओं ने अस्पताल की सेवाओं को बेहतर करने के लिए मांग पत्र भी दिया। महिलाओं ने मांग किया कि 100 शैय्या अस्पताल में डाक्टर और स्टाफ नर्स का व्यवहार संवेदनशील हो विशेष करके महिलाओं के साथ। सरकारी अस्पताल में किसी भी कार्य, जांच, दवा, आपरेशन, एम्बुलेंस, के लिए पैसा नहीं लिया जाना चाहिए। प्रसव के लिए आने वाली महिला के परिवार से प्रसव के समय कोई पैसा न लिया जाए। अस्पताल स्तर पर ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था हो जिससे खून की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मिल सके। शिकायतों का उचित समाधान होना चाहिए। इस मौके पर जान्हवी दत्त, ज्योति, वंदना, मधु, सविता, सुधा, सौरभ दिनेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *