लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवगांव स्थित जामा मस्जिद के रास्ता को लेकर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें थाने से होकर जाने वाले रास्ते के बंद होने और नये मार्ग से बन रहे रास्ते आदि पर चर्चा की गई।
गौरतलब हो कि एक रास्ता थाने के गेट से जामा मस्जिद देवगांव तक जाता था, लेकिन जब उस तरफ थाने का नया भवन बन गया और कोई कागजी रास्ता न होने पर उसे बंद कर दिया गया तो कमेटी की ओर से एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को दिये गये प्रार्थना पत्र पर बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में आजमगढ़ वाराणसी रोड से एक मार्ग चिन्हित किया गया। गुरुवार को कमेटी ने इस नए मार्ग पर मिट्टी डालकर मार्ग को बनवाना शुरू कर दिया। सभी सदस्यों की उपस्थिति में इस पर चर्चा की गई।
इससे पहले 28 जनवरी को रास्ता बंद होने से लोगों में काफी बेचैनी देखी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा था कि पुरब की ओर से आजमगढ़ वाराणसी मार्ग से जामा मस्जिद को रास्ता दिया जाएगा। मंगलवार को जब कई लेखपाल नाप किए तो कुछ लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी जमीन कम हो रही है। इसके बाद बुधवार को एसडीएम एसएन त्रिपाठी के नेतृत्व में सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुंवंशी, नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही, कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे आदि की उपस्थिति में दोबारा राजस्व कर्मियों द्वारा मापी कराकर उस पर रास्ता निर्माण कराने के लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही कमेटी में कुछ नए लोगों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर कमेटी के मुहम्मद इस्लाम, मुमताज अहमद, शादाब अहमद, हाफिज अरशद, जावेद आलम, अबुल कलाम, तबजील अहमद सहित हाफिज अबु जफर, शौकत अली, मुहम्मद खालिद, सालेहीन प्रधान, अतीक अहमद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष मकसूद अहमद ने की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद