कमिश्नर व डीएम ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने समस्त मण्डल वासियों को 74वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी लोगों के सुख समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करने और देश के विकास में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि हमारे देश के संविधान में समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर प्राप्त हैं, इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों से देश के विकास को अधिक से अधिक गति देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर अपर आयुक्त हंसराज व कमलेश कुमार अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, अपर निदेशक अभियोजन एसके चैधरी, मण्डली अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य मण्डलीय अधिकारियों ने भी गणतन्त्र दिवस की बधाई दी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *