कमिश्नर व डीआईजी ने किया अतरौलिया थाने व सौ शैय्या हॉस्पिटल का निरीक्षण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बृहस्पतिवार को कमिश्नर विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह अतरौलिया स्थित सौ शैय्या संयुक्त अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर सीएमएस को आदेशित करते हुए कहां कि अस्पताल परिसर में सुबह-शाम सफाई अनिवार्य है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता करते हुए उनसे दवाइयां और खाने की व्यवस्था तथा सुबह-शाम नाश्ते की व्यवस्था के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों के पास से कुछ दवाइयां बाहर से लिखी मिली जिस पर उन्होंने सीएमएस एस के ध्रुव को शक्त निर्देश दिये। ड्यूटी रजिस्टर पर तीन डॉक्टरों के अनुपस्थित होने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा। कमिश्नर विवेक सफाई व्यवस्था संतोषजनक बताते हुए कहा कि अस्पताल में मरीज से जानकारी हुई कि सुबह शाम नाश्ते की व्यवस्था नहीं है और न ही भोजन की व्यवस्था हैं जो चिंता जनक हैं इसके लिए हमने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया है कि एक महीने के अंदर मरीजों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के क्रम में डीआईजी सुनील कुमार सिंह द्वारा अतरौलिया थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आवास हेतु बन रहे पुलिस बैरक की गुणवत्ता तथा निर्माण कार्य प्रगति का भी अवलोकन किया। पुलिस मेस में पुलिस के लिए बनाए जा रहे भोजन तथा साप्ताहिक मीनू न होने पर तत्काल मीनू लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेस को तत्काल सुधार की जरूरत है जिससे पुलिस के जवानों को समय से भोजन मिल सके, जिससे वह समय से अपना कार्य सुरक्षा व्यवस्था जैसे कार्य को कर सके। जनसुनवाई के स्तर को और भी प्रभावित बनाने का सख्त निर्देश दिए ताकि शिकायत करता कार्रवाई से संतुष्ट हो सके। थाना दिवस व तहसील दिवस में विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्र को टीम के माध्यम से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिए। अतरौलिया थाना क्षेत्र में निर्माणधीन पुलिस चौकी के संबंध में बताया कि शासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सख्त है इसके लिए अतरौलिया थाने में लगभग तीन पुलिस चौकियां निर्माणधीन है जिनका कार्य पूरा करके चौकिया जनता के लिए खोल दी जाएगी। जांच के दौरान शिकायत पंजिका रजिस्टर पर अंकित पीड़िता माधुरी के मोबाइल नंबर पर बात करके पूछा तो पीड़िता ने कार्रवाई से असनतुष्टि जताई जिस पर पीड़िता को बुलाकर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। थाने में पड़े वाहनों के नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *