सराहनीय: आप ने रखी मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक की नींव

शेयर करे

आजमगढ़। दिल्ली प्रांत में मुहल्ला क्लिनिक की सफलता के बाद अब रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा नगर क्षेत्र में मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक की नींव रखी गई। प्रथम मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक आजमगढ़ का आयोजन मुकेरीगंज स्थित सोनकर बस्ती में रविवार की सुबह 10 बजे से आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। 350 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय परार्मश के साथ-साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
पहली मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक की कमान दन्त चिकित्सक अनुराग यादव व फीजिशियन एके श्रीवास्तव ने संभाला और मुहल्लावासियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य ही आम जनमानस की सेवा करना है। विक्की सोनकर के संयोंजक में आयोजित पहली मोबाइल क्लिनिक में 350 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया है। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी द्वारा आगे भी मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक के तहत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस मोबाइल मोहल्ला क्लिनिक की जिम्मेदारी विक्की सोनकर को दी गई है। इस अवसर पर राहुल सोनकर, बृजेश सोनकर, करन सोनकर, शिवम सोनकर, सोनू सोनकर, अरमान, आशीष चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *