अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है। इसके चलते नगर पंचायत स्थित बब्बर चौक पर दुकानों पर रंग बिरंगी पतंग भी सज गई है, जहां बच्चों की सबसे अधिक भीड़ दिखाई देती है। कार्टून, फिल्मी कलाकारों, स्पाइडर मैन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाली पतंगों की अधिक मांग है। ठंढ के मौसम में भी पतंगबाजी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पतंग से जुड़े व्यापारी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष पतंगों की बिक्री काफी है। इस साल पतंगों की बिक्री अच्छी होने की संभावना है। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष कीमत में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। प्लास्टिक की पतंग 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक बिक रही है। बच्चों के लिए पतंग बड़ों के लिए पतंग सभी प्रकार की पतंग मौजूद है। बच्चे अपने मनपसंद की पतंग खरीद रहे हैं। मंझा की बिक्री भी खूब हो रही है। पवन कुमार ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से पतंग की बिक्री कर रहे हैं हमारे यहां छोटे-छोटे बच्चे व बड़े लोग पतंग खरीदने हैं तरह-तरह की पतंग उपलब्ध है। 2025 की पतंगे भी उपलब्ध हो चुकी है। पतंग विक्रेता अशोक कुमार ने बताया कि दुकान पर रंग बिरंगी पतंग को बिक्री के लिए लगाया गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा बिक्री भी अच्छी है। बच्चों से लेकर बड़े तक के लोगों को पतंग पसंद आ रही है साथ ही लोग मांझे की खरीदारी भी कर रहे हैं। इस वर्ष कुछ अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद