हर घर से किया मिट्टी और चावल का संकलन

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बड़ागांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र व प्रधान वीरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में घर-घर जाकर मिट्टी और चावल कलश में रखवाया गया। इस दौरान भारत माता कि जय बन्दे मातरम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। गांव के पंचायत चबूतरा से इस यात्रा का शुभारंभ पूर्व प्रधान रंजीत चौहान द्वारा किया गया। गांव थोठिया मरतलिया रसूलपुर आदि मुहल्ला में होते हुए पंचायत भवन पर आकर सम्पूर्ण हुई। इस अवसर पर रंजीत चौहान, प्रवीण उपाध्याय, अमरेज कुमार, दीपक कुमार, मिठाई गौड़, पिंटू विश्वकर्मा, चन्दन मिश्र, सिम्पू मिश्र, हरिकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *