गाजीपुर में लुढ़क रहा ठंड का पारा, फिर हुई स्कूल की छुट्टियाँ

शेयर करे

जिले में 12वीं तक के विद्यालयों में लागू होगा डीएम का आदेश

गाजीपुर। ठंड और शीतलहर से लोगों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। पिछले कुछ सप्ताह से लोग कड़कड़ाती ठंड की मार झेल रहे हैं। जिले में पारा लगातार लुढ़क रहा है और सर्द हवाओं से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। जिले में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 20 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। जिसके चलते लोगो को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ठंड के मद्देनजर जिले के कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में 21 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित किया गया है। इससे पहले 8वीं तक के स्कूलों में 19 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई थी।

डीएम ने दिया निर्देश

डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर मौसम में अत्यधिक गलन एवं तापमान में गिरावट की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जनपद के समस्त बोर्डों से संचालित कक्षा 01 से 12 तक के विद्यालयों में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्य, प्री-बोर्ड परीक्षायें संचालित है और सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं संचालित है, वे यथावत संचालित होती रहेंगी। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा मातहतों को दिया गया है।

अलाव की व्यवस्था नाकाम

कड़कड़ाती ठंड से लोगों को भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका और जिला प्रशासन अलाव की पूरी व्यवस्था करने में नाकाम साबित हुआ है। ये अलग बात है कि सरकारी कागजो पर अलाव जल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *