फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुबह दस बजे से भीषण गर्म हवाओं और तपिस भरी धूप से बचाव प्यास बुझाने के लिए तहसील ब्लाक स्टेशन के पास सड़क किनारे गन्ने का ठेला ककड़ी खीरा सत्तू नीबू पानी आदि के ठेले लग गए हैं। क्षेत्रवासी इस गर्मी में प्यास बुझाने के लिए गन्ने के रस, सत्तू नीबू पानी आदि पीकर आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं कोल्डड्रिंक की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गयी है। जबकि नगर और ग्रामीण अंचल में सड़क किनारे नगर पंचायत से लगाये गए प्याऊ बन्द पड़े हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय