बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के शिक्षा क्षेत्र कोयलसा में निपुण भारत के अंतर्गत ब्लॉक का प्रदेश में टॉप में 100वा स्थान प्राप्त हुआ है जिसे लेकर के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा वीआरसी कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य मणिराम सिंह रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायट प्रचार्य ने कहा कि आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा ब्लॉक निपुण भारत मिशन में प्रदेश में 100वां स्थान हासिल किया इसके लिए हम कोयलसा की टीम को धन्यवाद देते हैं आगे हम यही उम्मीद करते हैं कि विकासखंड कोयलसा निपुण भारत मिशन में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि हम दिसंबर 23 से पूर्व ही निपुण भारत मिशन में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करेंगे जिस प्रकार से आज प्रदेश में हमारा ब्लॉक 100, स्थान हासिल कर लिया है हम जिला ही नहीं हम पूरे प्रदेश में पहली पोजीशन हासिल करेंगे जिसके लिए हम अपने शिक्षक बंधुओं और पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं इनके अथक प्रयासों का प्रतिफल है कि निपुण भारत मिशन में हमारा ब्लॉक प्रदेश में एक स्थान प्राप्त किया है हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच चुके हैं बस कुछ ही कदम दूर हैं जिसे हमारी टीम दिसंबर 23 से पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लेगी हम इसके लिए अपनी पूरी टीम को और शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं आगे भी इसी तरह की कार्यशाला का आयोजन कर हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में जी तोड़ मेहनत करेंगे इस अवसर पर एआरपी वीरेन्द्र शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, अभिनव सिंह, विनोद मौर्य, सुरेन्द्र यादव, पंकज सिंह अज्ञेय सिंह, नौमी, घनश्याम यादव, राजेंद्र, अंकित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द यादव